अमेरिका के न्यू जर्सी में हिजाबी महिला नादिया कहफ बनी सुप्रीम कोर्ट की जज, बोली-मजहब से हौसला और मजबूती मिलती है
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, न्यू जर्सी
भारत और दुनिया के कई हिस्से में जब हिजाब पहनने पर ऐतराज जताया जा रहा है, अमेरिका के न्यू जर्सी स्टेट की सुप्रीम कोर्ट ने हिजाबी महिला जज नादिया कहफ को नियुक्त कर एक मिसाल कायम की है. उनकी नियुक्ति का तमाम जजों ने ताली बजाकर स्वागत किया.
सोशल मीडिया पर नादिया कहफ के शपथ समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह ओथ लेने से पहले वहां मौजूद जजों एवं वकीलों को ‘अस्सलामअलैकुम‘ कहते हुए संबोधित करते दिखाई देती हैं.
#NewJersey स्टेट के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त हुईं अमेरिकी अटॉर्नी #नादिया_कहफ,
— Tabish Khan 🇮🇳 (@tabishkhanss) March 24, 2023
बेंच पर #Hijab पहनने वाली पहली जज बनीं✌️
उन्होंने #Quran पर हाथ रखकर शपथ ली 🥳 pic.twitter.com/bQzg2WeX72
वीडियो में उनका संक्षिप्त संबोधन है जिसमें वह कहती सुनाई देते हैं कि आज यहां उन्हें होने पर गर्व महसूस हो रहा है. आगे वह कहती हैं कि न्यूज जर्सी में रहने वाले अरब के और तमाम मुसलमानों को यकीन दिलाना चाहती हूं कि वह बिना खौफ के यहां अपने मजहब का पालन करें. इसके साथ वह युवा पीढ़ी को भी संबोधित करती हैं कि मजहब का पालन करने से हौसला और मजबूती मिलती है.
महामहिम न्यायाधीश नादिया कहफ ने शपथ ग्रहण समारोह में कुरान पर हाथ रखकर ओथ लिया. जिसपर तालियों से स्वागत किया गया. उनकी नियुक्ति के बाद नादिया कहफ न्यू जर्सी स्टेट सुप्रीम कोर्ट की बेंच में नियुक्त होने वाली पहली हिजाबी मुस्लिम जज बन गई हैं.
सफल महिलाएं
अमेरिका में मुस्लिम महिलाएं पहले भी जज बन चुकी हैं.दो अन्य मुस्लिम महिलाएं, शरीफा सलाम और कलिमाह अहमद क्रमशः एसेक्स और हडसन काउंटी में सुपीरियर कोर्ट में जज के रूप में काम करती हैं.कहफ कहती हैं कि अन्य मुस्लिम महिलाओं के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने कानूनी क्षेत्र में सफलता हासिल की है.
जून 2022 में लैला इकराम एरिजोना में पहली मुस्लिम जज के रूप में इतिहास रचा था.इस वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने नुसरत चैधरी सहित आठ न्यायिक उम्मीदवारों को चुना, जो संघीय न्यायाधीश के रूप में सेवा करने वाली पहली मुस्लिम महिला होंगी.मिशिगन के सॉलिसिटर जनरल फदवा हम्मूद ने भी अक्टूबर 2021 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सामने बहस करने वाली पहली अरब अमेरिकी मुस्लिम महिला बनकर इतिहास रचा है.