Muslim World

Jammu Kashmir उर्दू डेली ‘रोशनी’ की सराहनीय पहल, अखबार के साथ मॉस्क मुफ्त

ब्यूरो रिपोर्ट।
कोविड 19 यानी #कोरोनावॉयरस से उपजे हालात के चलते इस समय जब बड़े-बड़े मीडिया घराने की हालत पतली है। हिंदुस्तान टाइम्स जैसे दिग्गत अखबार के पटना दफ्तार पर ताला लग चुका है। ऐसे समय कश्मीर के उर्दू डेली अखबार ‘रोशनी’ (Daily Roshn)ने बड़ी पहल की है। अपने दो रूपये के अखबार के साथ पाठकों को दस रूपये का मॉस्क मुफ्त उपलब्ध करा रहा है।
   आम दिनों में उर्दू अखबारों की वैसे ही हालत खस्ता रहती है। कोरोना संक्रमण ने उनकी आर्थिक स्थिति अंग्रेजी एवं हिंदी अखबारों के मुकाबले अधिक बिगाड़ दी है। बावजूद इसके कश्मीर का ‘रोशनी’ अखबार पिछले एक सप्ताह से अपने पाठकों को अखबारों के साथ मुफ्त मॉस्क उपलब्ध करा रहा है। इस तरह के मॉस्क की कीमत खुले बाजार में 10 रूपये है। अखबर ने यह अनोखी पहल कोरोना संक्रमण के फैलाव से जम्मू कश्मीर में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की है। अखबार के प्रबंध संपादक बनयामिल अहमद शोरल#‘मुस्लिम_नाउ’ (muslimnow.net) से बातचीत में कहते हैं कि उनके प्रदेश में संक्रमण को लेकर लोग गंभीर नहीं। मॉस्क पहनने और सोशल डिस्टेंशिंग का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते। इसके कारण कोरोना रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सप्ताह भर पहले उनके बड़े भाई व अखबार के संपादक नजीर अहमद शोरल व जहाद अहमद शोरल ने ‘मॉस्क के इस्तेमाल’ के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अखबार के साथ पाठकों को मुफ्त मॉस्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

Pic Social media


 अखबार के प्रबंध संपादक कहते हैं कि निर्णय लेते समय पैसे का कतई ख्याल नहीं रखा गया। पहली प्राथमिकता पाठकों को इस भयंकर जान लेवा रोग से सुरक्षित रखने की है। उनके इस प्रयास की जम्मू कश्मीर ही नहीं पूरे मीडिया जगत में सराहना हो रही है। इस छोटे से अखबार ने वह कर दिखाया जो अब तक कोई बड़ा मीडिया घराना नहीं कर पाया है। अखबार के पाठक जुबैर अहमद कहते हैं कि ‘रोशनी’ का प्रयास वास्तव में समाज और मीडिया को रोशनी दिखाने वाला है। नागरिक भी इस प्रयास को गंभीरता से लेंगे और मॉस्क पहनने और सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा ख्याल रखेंगे। खबर लिखने तक जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,258 थी, जिनमें से 8,455 रिकवर हो चुके हैं। इस प्रदेश में अब तक संक्रमण से 263 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल के दिनों में महारोग का फैलाव तेजी से बढ़ा है।

ALSO READ

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक