Religion

तस्वीरों में देखें 1,400 से अधिक कर्मचारी कैसे साफ रखते हैं सऊदी अरब की पैगंबर मस्जिद

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मदीना

अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल मक्का-मदीना की पवित्र मस्जिदों की साफ-सफाई वाले वीडियो दुनियाभर के मुसलमानों के लिए कौतुलहल बन जाते हैं.सउदी देशों से बाहर रहने वाले और जो अब तक हज या उमरा के लिए नहीं गए हैं, उनकी यह जाने में बेहद दिलचस्पी रहती है कि इन पवित्र मस्जिदों की साफ-सफाई कैसे होती है ? इसमें कितने कर्मचारी लगाए जाते हैं.

आपके इस कौतुहल को दूर करने के लिए ही आज पाठकों को समझाने की कोशिश की जाएगी कि कैसे इन मस्जिदों की साफ-सफाई होती है ?गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1,490 कर्मचारी चैबीसों घंटे पैगंबर की मस्जिद, उसके आंगनों और उसकी छत की सफाई और कीटाणुरहित करने में लगे रहते हैं.

यानी मस्जिदों में साफ-सफाई का काम कभी नहीं रूकता. चैबीस घंटे चलता रहता है. वह इस तरह के मस्जिदों में आाने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो.यहां पैंगंबर की मस्जिद के रख-रखाव के आरे में आपको तस्वीरों के जरिए समझाने की कोशिश की जाएगी. रमजान के दौरान पैगंबर की मस्जिद के मामलों की देखभाल के लिए जनरल अथॉरिटी द्वारा कार्यान्वित परिचालन योजना का हिस्सा है.

मस्जिद की धुलाई और रोगाणुनाशन गतिविधियां मस्जिद के आंतरिक और बाहरी आंगनों और छतों के 1.378 मिलियन वर्ग मीटर से अधिक को कवर करती हैं.सफाई कर्मचारी पैगंबर की मस्जिद में स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए चैबीस घंटे सफाई और कीटाणुशोधन कार्य में लगे रहते हैं. यही नहीं नमाज के समय नमाजियों को समायोजित करना भी इनका काम है.

मस्जिद सफाई के लिए एआई के उपयोग से चलने वाले रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है. उसके माध्यम से निर्दिष्ट पथों को धोया और कीटाणुरहित बनया जाता है.कैमरों की मदद से पैदल चलने वालों की आवाजाही में बाधा डालने बिना आंगन में फर्श की धुलाई और पोछा लगाने का काम किया जाता है.

इफ्तार के बाद की अवधि में पैगंबर की मस्जिद में सफाई चरम पर होती है. हालांकि इस दौरान नमाजियों की भीड़ मस्जिद में उमड़ पड़ती है.

मस्जिद के रखरखाव और सेवा कार्यम में 16,900 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं. इनके जिम्मे पूरी मस्जिद की देखभाल है. इसके अलावा सुरक्षा और प्रबंधन के लिए अलग से बड़ी संख्या में कर्मियों को लगाया हुआ है.

सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से