Education

मिश्कत नूर 8 वीं तक मदरसे में पढ़ी अब 10वीं में बनी टॉपर, पिता हैं मौलवी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,अयोध्या

दो दिन पहले कर्नाटक के प्री-काॅलेज की परीक्षा में तबस्सुम शेख ने टाॅपर बनकर झंडे गाड़े हैं. अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में एक मौलवी की लड़की ने टाॅप आकर सबको चैंका दिया.

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसी बीच अयोध्या की एक मुस्लिम छात्र ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर अयोध्या के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है.मिश्कत नूर ने 97.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

अयोध्या शहर के कनुसा कॉन्वेंट हाई स्कूल की छात्र मिश्कवत नूर ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर अयोध्या का नाम रोशन किया है. उसे 600 में से 587 अंक मिले हैं, जबकि नूर के पिता एक मदरसे में शिक्षक हैं और मस्जिदों में तकरीर देते हैं. साथ ही पूरा परिवार अयोध्या नगरी के हसनोकटरा में रहता है.

मिश्कवत नूर की प्रारंभिक शिक्षा एक मदरसे में हुई थी. 8वीं कक्षा के बाद उन्हें कानुसा कॉन्वेंट में दाखिला लिया था. इस विद्यालय में अध्ययन कर उन्होंने अद्भुत सफलता प्राप्त की है. परिवार ही नहीं बल्कि पूरा स्कूल इसकी सराहना करता नजर आ रहा है.

स्कूल टीचर्स का कहना है कि पहले से ही पता था कि यह लड़की टॉप करेगी. वहीं, हाईस्कूल टॉपर मिश्कवत नूर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूँ. मैं अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले अल्लाह को देना चाहता हूं. फिर मेरे माता-पिता और शिक्षकों को जिन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया. मिश्कवत नूर ने कहा कि मैं भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हूं.