Muslim World

मुस्लिम नाउ की खास पेशकस: नियमित मिलेंगी हज-उमरा और मक्का-मदीना की खबरें

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

सऊदी अरब के दो पाक शहर मक्का-मदीना में दुनियाभर के मुसलमानों का दिल बसता है. ऐसे में हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि वहां चलने वाली तमाम तरह की गतिविधियों, विशेषकर हज और उमरा से संबंधित,जानकारियां उन्हें मिलती रहें.

चूंकि हिंदी भाषा में ऐसी कोई मीडिया या वेबसाइट नहीं है, जो नियमित हज-उमरा या मक्का-मदीना से जुड़ी खबरंे देती हों, ऐसे में इस कमी को पूरा करने और हिंदी भाषी मुसलमानों की दिलचस्पी का ख्याल रखते हुए ‘मुस्लिम नाउ डाॅट’ (https://muslimnow.net/) ने खास व्यवस्था की है. वेबसाइट पर अब नियमित ऐसी खबरें देने की निर्णय लिया गया है.

मस्जिद अल-हराम के कितने प्रमुख इमाम हैं ? देखें सबकी तस्वीर !

कैसा और कितना एडवांस है मक्का की ग्रैंड मस्जिद का साउंड सिस्टम ?

यदि आपको हज, उमरा या मक्का-मदीना से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखनी है तो हमसे जुड़े रहें और यहां नियमित ऐसी खबरें पढ़ते रहें.

एक जरूरी बात और. क्राउडफंडिंग से चलने वाली मुस्लिम हितैषी वेबसाइट पर निरंतर लगाम कसा जा रहा है. ऐसे में https://muslimnow.net/ को चलाना मुश्किल हो रहा है. मगर आप चाहें तो हमारी मुश्किल आसान कर सकते हैं. वेबसाइट पर Amazon का एक विज्ञापन लगा हुआ है. यदि आप Amazon से कुछ भी खरीदारी करने जा रहे हैं तो मुस्लिम नाउ (https://muslimnow.net/) पर दिए गए Amazon के विज्ञापन पर क्लिक करें.

वहां से Amazon का ऐप सीधे खुल जाएगा. फिर आप जो चाहे खरीदें. आपके ऐसा करने से खरीदारी की रकम का कुछ पैसा https://muslimnow.net/ को मिलेगा. इसलिए आपसे गुजारिश है कि इसे अपनी आदत में शामिल करें और Amazon से कुछ भी खरीदारी करने से पहले मुस्लिम नाउ की वेबसाइट पर अवश्य जाएं. आपकी यह छोटी सी कोशिश हमारी साइट के लिए बड़ा सहारा साबित होगी. बेहद कम पैसे में आप अपने प्रतिष्ठान, संस्थान के विज्ञापन भी मुस्लिम नाउ पर दे सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट के एडमिन में दिए गए मेल से संपर्क करें.