Muslim World

नवजोत सिंह सिद्धू का इमरान खान को ‘बड़े  भाई’ कहना पड़ा महंगा

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इनदिनों इतने तल्ख हैं कि एक-दूसरे की अच्छी बात भी बुरी लगती है. ताजा उदाहरण पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का है. उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई कहना महंगा पड़ गया. हालांकि इस तरह की बातें उछालने से पहले लोगों को समझना चाहिए कि इमरान और सिद्धू अपने जमाने के धुरंधर क्रिकेटर रहे हैं. उनके बीच याराना आज भी कायम है. देश-कौम के अपने मसले हैं और व्यक्तिगत संबंध अलग मामला है.

बहरहाल,पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू फिल्हाल भाजपा और कुछ कट्टरवादी संगठनों के निशाने पर हैं.नवजोत सिंह सिद्धू बाबा गुरु नानक के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आए गए.उनके करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान पहुंचने का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

pic sicial media

पाकिस्तान पहुंचने पर करतारपुर के सीईओ ने साधु को बधाई दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स करतारपुर के सीईओ के तौर पर अपना परिचय देते हुए कहता है कि उसका प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान की जनता स्वागत करती है. फिर सिद्धू को फूलों की माला दी जाती है.इस बीच सिद्धू ने प्रधानमंत्री इमरान खान के हवाले से कहा, ‘‘वह मेरे बड़े भाई हैं. उन्होंने बहुत कुछ किया है.‘‘

न्यूज चैनल एनडीटीवी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहने के लिए सिद्धू की निंदा की है. हालांकि वह ऐसा करते समय यह भूल गए कि बीजेपी पंजाब के जिस पूर्व मुख्यमंत्री से राजनीतिक रिश्ता बनाने का ऐलान किया है उसका संबंध एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार से है. वे दोनों हिंदुस्तान में और हिंदुस्तान के बाहर अक्सर मिलते रहे हैं.

बहरहाल,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहने कहा कि यह भारतीयों के लिए चिंता का विषय है.उन्होंने कहा कि सिद्धू का बयान हिंदुत्व के खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की हालिया किताब में हिंदुत्व पर टिप्पणी का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस बोको हराम और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूहों को हिंदुत्व में और सिद्धू को इमरान खान में देखती है.
बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक, पंजाब पाकिस्तान की सीमा पर स्थित एक राज्य है और पाकिस्तान वहां अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए पंजाब को एक गंभीर और देशभक्त नेता की जरूरत है.उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धू भारत के लिए उपयुक्त नहीं हैं. पंजाब को उनसे बेहतर नेतृत्व की दरकार है. ‘‘

pic sicial media

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने हाल में हिंदुत्व को विश्व शांति के लिए खतरा बताया था. भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से यह बातें उधार ली है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपने ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेज दो और फिर एक आतंकवादी राज्य के मुखिया को अपना बड़ा भाई बुलाओ.‘‘
पाकिस्तान में मीडिया से बात करते हुए साधु ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच की खाई को पाटने के लिए कदम उठाने होंगे.उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तान से बड़ा कोई बाजार नहीं है. लाहौर और गुरदासपुर के बीच व्यापार खोलना खुशी की बात होगी.‘‘
उधर,ननकाना साहिब में सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक की 552वीं जयंती पर जश्न का माहौल है. दुनिया भर के सिख तीर्थयात्री धार्मिक संस्कार करने में लगे हुए हैं. इन समारोहों में भाग लेने के लिए भारत से हजारों तीर्थयात्री करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान पहुंच रहे हैं.