Education

सीतामढ़ी की नाजनीन मुस्तफा BPSC में हुईं कामयाब, 59 अन्य मुस्लिम छात्रों ने भी गाड़े कामयाबी के झंडे, बनेंगे अधिकारी

मुस्लिम नाउ ,पटना

बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कामयाब होने वालों में सीतामढ़ी की नाजनीन मुस्तफा भी हैं. यही नहीं कामयाब 799 विद्यार्थियों में इस बार 60 मुसलमान हैं.मुस्लिम छात्रों में से 43 तो ऐसे हैं, जिन्होंने हज भवन में सरकार की ओर से चलाए गए कोचिंग में तैयारी की.

बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के सिसवा गांव की रहने वाली नाजनीन मुस्तफा ने 877 वां रैंक हासिल कर चयनित हुई हैं. नाजनीन मुस्तफा के पिता मोहम्मद मुस्तफा आलम मिडिल स्कूल परिहार के सहायक शिक्षक हैं. नाजनीन पांच बहनों में दूसरे नंबर पर है.

नाजनीन मुस्तफा के अनुसार, उनकी शुरुआती शिक्षा घर पर हुई, मैंट्रिक की परीक्षा 2013 में स्थानिय स्कूल से पास करने के बाद से ही बीपीएससी के बारे में सुना तो इस की तैयारी मन लग गई, सेल्फ स्टडी से पढ़ाई की, कुछ दिन पटना में रही लेकिन मोबाईल के सकारात्मक प्रयोग और स्टडी से यहां पहुंची हूं.

यहां तक पहुंचने का स्नेह नाजनीन ने अपने माता पिता और भाई को देते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा के बाद जब उच्चशिक्षा के लिए मैं जब घर से निकली तो लोगों के ताने सुनने पड़े लेकिन मैं हार नहीं मानी और घर से निकल कर ग्रेजूएशन पास की. उसके बाद सेल्फ स्टडी से घर पर ही पढ़ाई की.

नाजनीन ने कहा कि गांव देहात में बहुत सी लड़कियां उच्चाशिक्षा हासिल करना चाहती हैं, उनके भी ख्वाब होते हैं लेकिन सभी मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण वह ख्वाब को पूरा नहीं कर पाती हैं. ऐसे में वह मौजूदा समय में इंटरनेट का सहारे से मंजिल की तरफ बढ़ सकती हैं.

उधर, बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अल्हाजी अब्दुल हक ने कहा है कि हज भवन के छात्र खालिद हयात फारसी साहित्य में चैथी रैंक हासिल कर पुलिस सेवा में टॉपर रहे हैं. हज भवन की हुमा इरफान, मोहम्मद फरीद अहमद, जेबा अर्शी, शगुफ्ता परवीन उन शीर्ष उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है. इसके अलावा 3 उम्मीदवार बिहार पुलिस सेवा (बिहार पुलिस सेवा) डी. एसपी पद पर कामयाब हुए है.

इनके नाम खालिद हयात, मुहम्मद फैसल चांद और अब्दुल रहमान हैं. बिहार वित्त सेवा में ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर मुहम्मद सोहेब जमां, श्रमिक पद पर फैजान अहमद, मोहसिन खान, शाकिब अहमद, जावेद अख्तर, मोहम्मद शेख आलम, मोहम्मद सदरुल हसन, आकिब मुख्तार, दानिश अहमद, मोहम्मद मुस्लेहुद्दीन, बुशरा नावेद, प्रवर्तन अधिकारी के पद पर मुहम्मद अली, हामिद गफूर, नूर परवीन और सीमानाज, आपूर्ति निरीक्षक के पद पर गुलाम अली हुसैन, ब्लॉक एससी और एसटी कल्याण अधिकारी के पद पर मोहम्मद अरशद नदीम, नाहर आफरीन, नगरपालिका कार्यकारी अधिकारी के पद पर करीमा फिरदौस, इनायतुल्लाह रफी. मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शाहनवाज रजा, सीमाब मतीन, जबी हयात और अरशद इमाम को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के रूप में कामयाब हुए हैं.