नूंह हिंसा-जुनैद,नासिर हत्याकांड: बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, मोनू मानेसर छह महीने से फरार
आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली/ गुरूग्राम
नूंह दंगे का आरोपी बिट्टू बजरंगी आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया गया. उसने धार्मिक जुलूस निकलने से पहले सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो जारी कर एक समुदाय के लोगों को ललकारा था. जबकि इसी मामले में मोनू मानेसर फरार है. अन्य अपराधिक मामलों में भी मोनू मानेसर पिछले छह महीने से फरार हे.
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक झड़प के दौरान भीड़ को उकसाने में भूमिका के लिए पुलिस ने राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर छह महीने बाद भी फरार है.
मोनू का नाम दो मुस्लिम युवकों की मौत के मामले में सामने आया था. जुनैद-नासिर के जले हुए शव राजस्थान के भिवानी में एक जली हुई कार में पाए गए थे.
मोनू मानेसर को 21 अन्य लोगों के साथ दो मुस्लिम व्यक्तियों – जुनैद और उसके चचेरे भाई नासिर के अपहरण और हत्या में नामजद किया गया था. जुनैद-नासिर के जले हुए शव 16 फरवरी को राजस्थान के भिवानी में एक जली हुई कार में पाए गए थे.
मानेसर, जो हरियाणा में बजरंग दल की गौरक्षक शाखा का प्रमुख है. राजस्थान पुलिस द्वारा दो मुस्लिम व्यक्तियों के अपहरण और हत्या के सिलसिले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद से अभी भी फरार है.
इसके अलावा, उसके खिलाफ हरियाणा के पटौदी में दंगे के सिलसिले में हत्या के प्रयास और आईपीसी की अन्य धाराओं सहित एक और मामला भी दर्ज किया गया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “राजस्थान और हरियाणा की पुलिस ने पहले मानेसर गांव में मोनू मानेसर के घर और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की थी. फरवरी में दो हत्याओं से उसका नाम जुड़ने के बाद से वह फरार है. हमारी टीमें उसका पता लगाने और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.”
हालांकि मोनू ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था कि वह भी शोभायात्रा में शामिल होगा, लेकिन विहिप के सुझाव पर वह कार्यक्रम में नहीं आया. आशंका जताई गई कि उसकी मौजूदगी से तनाव पैदा हो सकता है.
हालांकि फिर भी तनाव पैदा हो ही गया और होम गार्ड सहित छह लोगों की जान चली गई.नूंह हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी पर सरकारी काम में बाधा डालने, हथियार छीनने और पुलिस से बदसलूकी करने का आरोप है.
कहा जा रहा है कि नूंह में ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डाला था, जिससे नूंह में सांप्रदायिक झड़पें हुईं.