PoliticsTOP STORIES

परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की संजय दत्त की तस्वीर वायरल, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास है. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यहां तक कि दोनों पड़ोसी देशों के लोगों का आना-जाना भी अब तक सामान्य नहीं हुआ है. बॉलीवुड ने भी इस फैसले से सहमति जताई और पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने को कहा है. अब तक दोनों देशों के बीच संबंध नहीं सुधरे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

वायरल हो रही इस फोटो में संजय दत्त पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से मिलते नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों की मुलाकात का संदर्भ क्या है ? वायरल तस्वीर में मुशर्रफ व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि संजय दत्त उनके बगल में खड़े हैं. दोनों के हाव-भाव से लग रहा है कि वे बात कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त और मुशर्रफ के बीच अचानक मुलाकात हुई थी.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

सोशल मीडिया पर इस फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि, संजय दत्त और परवेज मुशर्रफ दोनों ने इसे अपने आधिकारिक हैंडल से शेयर नहीं किया है. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. किसी समारोह में अचानक दोनों का आमना-सामना हो गया या विशेष तौर से दोनों ने मुलाकात की, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है.

मगर सोशल मीडिया पर संजय दत्त की इस मुलाकात से लोग काफी नाखुश नजर आ रहे हैं. लोग संजय दत्त ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड को अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं कुछ लोग परवेज मुशर्रफ के नेचर पर हैरानी जता रहे हैं.वैसे संजय दत्त शाॅर्ट्स और साधारण टी-शर्ट व जाॅगिंग शूज में दिख रहे है, जैसे वाॅक कर कहीं से लौटे हों. बता दें कि संजय दत्त मुंबई बम बलास्ट के आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराए गए हथियार के मामले में जेल की लंबी सजा काट चुके हैं.