Politics

Rohingya refugee crisis यूट्यूब चैनल एवं फुटबॉल क्लब की आड़ में एनआरसी के लिए माहौल बना रहे बीजेपी-संघी

भ्रम फैलाया जा रहा, रोहिंग्या कुछ दिनों बाद अपनी राजनीतिक पार्टी बना लेंगे या सांसद अथवा विधायक सीट के लिए आरक्षण मांगेंगे

pic social media

भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निशाने पर अब रोहिंग्या शरणार्थी हैं। उन्होंने हैदराबाद के रोहिंग्या मुसलमानों के यूट्यूब चैनल एवं फुटबॉल क्लब के बहाने न केवल उनके विरूद्ध मोर्चा खोल रखा है, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजेन (National Register of Citizens)  यानी एनआरसी (NRC) कराने के लिए माहौल तैयार करने की भी कोशिश शुरू कर दी है।

देश कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव, जमींदोज हो चुकी अर्थव्यवस्था, बाढ़ एवं चीन की ओर से बढ़ते खतरे को लेकर पहले से हलकान है। इसके विपरीत भाजपा तथा संघ के लोग अनावश्यक मसले उठाकर देश में गैरमुनासिब माहौल बना रहे हैं। इस क्रम में एनआरसी तथा रोहिंग्या जैसे गैरमुनासिब मुददे को हवा देना की कोशिश हो रही है। इस समय म्यांमार सेना से प्रताड़ित रोहिंग्या मुसलमान हैदराबाद में बड़ी संख्या में शरण लिए हुए हैं। उनमें से एक शेख अली ने करीब महीना भर पहले ‘हैराबाद रोहिंग्या टीवी’ नाम से यूट्यूब चैनल प्रारंभ किया है। इस यूट्यूब चैनल से भारत में रहे बाकी रोहिंग्या का कोई संबंध है अथवा नहीं ? इसे देखकर पता लगाना मुश्किल है। चैनल के करीब दस मिनट के कार्यक्रम में पूरे समय शेख अली ही बोलते दिखते हैं। यूट्यूब चैनल के कार्यक्रमों का अध्ययन करने के दौरान अली की भाषा समझ में नहीं आई, पर अनुभव हुआ कि वह कार्यक्रम में दुनिया की स्थिति पर चर्चा करते हैं। विशेष कर बांग्लादेश पर। इसके अलावा हैदराबाद के रोहिंग्या मुसलमानों की तेलंगाना रोहिंग्या समिति ‘सादिक रोहिंग्या क्लब’ को प्रायोजित करती है।

रोहिंग्या बच्चों का खेलना देश के लिए खतरा

तेलंगाना की भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह ने रोहिंग्या के यूट्यूब चैनल एवं फुटबॉल क्लब को लेकर आपत्ति जताई है। उन्हें लगता है, रोहिंग्या मुस्लिम बच्चों का खेलना एवं उनके किसी शख्स का यूट्यूब चैनल चलाना कानून अपराध है। उनके विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ध्यान इस ओर दिलाते हुए अगाह किया कि आगे ये चुनाव भी लड़ सकते हैं।

इससे पहले कि स्वीडेन जैसे हालात हों एनआरसी जरूरी

विधायक राजा सिंह के बयान के बाद भाजपा एवं संघ समर्थकों को जैसे एनआरसी कराने के लिए देश में माहौल तैयार करने का मौका मिल गया। उन्होंने शोसल मीडिया पर इसको लेकर अभियान छेड़ रखा है। प्रतीक तो कई कदम आगे निकल गए। ट्वीट कर स्वीडेन का उदाहरण देते हुए देश वासियों को रोहिंग्या के प्रति भड़काने व एनआरसी के प्रति समर्थन जुटाने की कोशिश की है। कहते हैं-‘‘स्वीडेन में क्या हुआ ? उन्होंने विशेष शरणार्थियों को स्वीकार किया। कुछ दिनों बाद शरणार्थियों ने स्थानीय कानून का पालन बंद कर दिया। इसकी जगह शरिया-संगत समाजों का निर्माण शुरू किया। उनके धार्मिक नेताओं ने इसकी शुरूआत की। जब स्थानीय लोगों ने आपत्ति की….दंगे हुए।’’ संघ समर्थक आकाश सिंह राजपूत कहते हैं-‘‘जल्द से जल्द एनआरसी लागू होना चाहिए। दिल्ली, हैदराबाद और भी जगह यह सुअर भरे पड़े हैं। शैतानों ने मलेच्छ पैर रखकर गंदगी फैला रखी है।’’ अनिरूद्ध मिश्रा के अनुसार,‘‘आश्चर्य है कि रोहिंग्या भारत में हर चीज कर रहे और हम भारत वासी होंठ सिले हुए हैं। सीएए व एनआरसी लागू करें। यह अवैध प्रवासी हमारी अर्थव्यवस्था खत्म कर देंगे।’’ संघी डोंटिको, सुरेश, बाबुल पात्रा, अंकिता मौर्य, अनिल कुमार, फेल्ड एक्टर अशुतोष आदि ट्यूटर हैंडल से रोहिंग्या को देश के लिए खतरनाक बताने के साथ एनसीआर कराने की वकालत की गई। उनका कहना है कि रोहिंग्या के पास वोटर आईडी कार्ड हैं। कुछ दिनों बाद ये अपनी राजनीतिक पार्टी बना लेंगे या सांसद अथवा विधायक सीट के लिए आरक्षण की मांग करेंगे। muslimnow.net ने इस प्रकरण पर ‘हैदराबाद रोहिंग्या टीवी’ चलाने वाले शेख अली से उनके फोन नंबर 91-6301853487 पर कई बार संपर्क किया, पर मोबाइल बंद रहने की वजह से उनका पक्ष नहीं पता लग सका।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक