EducationTOP STORIES

Scholarship अल्‍पसंख्‍यक छात्रों को पढ़ने के लिए केंद्र सरकार देगी वजीफा, आवेदन शुरू,अंतिम तारीख 31 अक्‍तूबर

यदि आप विद्यार्थी है और अल्‍पसंख्‍यक समुदाय से ताल्‍लुक रखते है तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार ने अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के विद्यार्थियों से वजीफा के लिए ऑनलाइन आवदेन मांगे है। आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्‍त से शुरू हो गई है। अंतिम तारीख 31 अक्‍तूबर, 2020 है। कक्षा एक से लेकर ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल व टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई करने के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्‍ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मींस के तहत स्‍कॉलरशिप देगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए पिछली कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है।  अल्‍पसंख्‍यक समुदाय में मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, पारसी और बौद्ध धर्म के अनुयायी शामिल है।

प्री-मैट्रिक स्कालरशिप के तहत कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को एक हजार रुपये सालाना मिलेंगे। कक्षा छह से 10वीं तक के विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये सालाना मिलेंगे। इसमें अभिभावक की आय एक लाख प्रतिवर्ष होनी जरूरी है। पोस्टमैट्रिक स्कालरशिप के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 6 हजार रुपये, स्नातक के छात्र-छात्राओं को छह हजार से 12 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। इसके लिए अभिभावक की सालाना आय अधिकतम दो लाख रुपये तक होनी चाहिए। मेरिट-कम-मींस के तहत प्रोफेशनल व टेक्निकल कोर्स के विद्यार्थी को 25 से 30 हजार सालाना मिलेंगे। इसमें अभिभावक की आय 2.5 लाख प्रतिवर्ष होनी जरूरी है।

हरियाणा शिक्षा विभाग के प्रवक्‍ता के मुताबिक, यह केंद्र सरकार के अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय द्वारा प्रायोजित वजीफा है। इसके लिए अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त होना जरूरी है। आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट www.scolarship.gov.in पर किया जाता है तथा साथ में मांगे गए दस्तावेज स्कैन करके अपलोड किए जाएंगे। दस्तावेजों के आधार पर फॉर्म की स्क्रूटनी की जाती है। भारत सरकार द्वारा छात्रवृति की राशि छात्रों के बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जाती है। जिला स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

आवेदन भरने के लिए यह दस्‍तावेज है जरूरी

-आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पिछले साल की उत्तीर्ण की हुई कक्षा की मार्कशीट, आय प्रमाणपत्र और स्वयं प्रमाणित धार्मिक अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र, बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी, बैंक का आईएफएससी

इस तरह से करें आवेदन

-सबसे पहले www.scolarship.gov.in खोले

-इसके बाद प्री-मैट्रिक या कोई अन्‍य विकल्‍प का चयन करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें पूरी जानकारी देनी होगी।

-जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए

-एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्‍य के लिए सुरक्षित रखिए 

शाहनवाज आलम

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक