ReligionTOP STORIES

श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेने पर पता चला अल्लाह पर कितना यकीन करते हैं मोहम्मद शमी

आवाज द वाॅयस मुंबई

वानखेड़े स्टेडियम में वल्र्ड कप के तहत खेले गए मैच में जहां भारत और मोहम्मद शमी ने कई रिकाॅर्ड बनाए, वहीं एक और रहस्य पर से पर्दा उठा. यह रहस्य है मोहम्मद शमी का अल्लाह के प्रति गहरा लगाव का.भारत की ओर से श्रीलंका के खिलाफ बाॅलिंग करते हुए उन्होंने एक नहीं कई बार और वह भी अलग-अलग अंदाज में अल्लाह का शुक्रिया अदा किया.

मैच के दौरान मोहम्मद शमी जब भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने तो उन्होंने अपने दोनों हाथ की उंगलियां को आसमान की तरफ कर हिलाई और अल्लाह का शुक्रिया अदा किया.

पहले जहीर खान के नाम वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 44 विकेट लेने का रिकॉर्ड था. शमी ने 45 विकेट लेकर यह रिकाॅर्ड तोड़ दिया. उन्होंने जैसे ही नया रिकॉर्ड बनाया उन्हांेने आसमान की तरफ दोनों हाथ की कलमे वाली उंगली उठाकर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया.

मोहम्मद शमी यहीं नहीं रुके. पांचवें विकेट लेने के बाद उन्होंने मैदान में बैठकर सिंबाॅलिक सजदा भी किया. और क्यों न करते ? जिन परिस्थितियों में उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया गया, उसके लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करना तो बनता ही है.

मैच के बाद भी मोहम्मद शमी इस बात को नहीं भूले. उन्हें जब डाइस पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने अपनी बातचीत की शुरुआत ‘अल्लाह का शुक्र’ से की. बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद मोहम्मद शमी का अल्लाह के प्रति इस तरह के लगाव को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शमी को सिंबालाॅकि नहीं पूरा सजदा करना चाहिए था. शायद उन्होंने ऐसा इस लिए नहीं किया कि कट्टरपंथी हिंदू संगठन उनके पीछे पड़ जाते और आने वाले मैच में उनके प्रदर्शन पर बुरा प्रभाव पड़ता.मोहम्मद शमी इससे पहले भी मुस्लिम आउट फिट में नजर आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि वह रोजा-नमाज के भी पाबंद हैं.

यह भी पढ़ें:श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक पांच विकेट लेने पर मोहम्मद शमी की पिछली जिंदगी क्यों की जा रही याद ?