Politics

Tejasvi Surya बोले–ओवैसी मोहम्मद अली जिन्ना के नए अवतार

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता एवं बेंगलुरू सांसद तेजस्वी सूर्य (@Tejasvi_Surya) अपने विवादास्पद बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. यह उनकी यूएसपी (USP) भी है और इसे अपनी लोकप्रियता  का जरिया बना रखा है. मगर कई बार ऐसे बयानों के चलते फँस भी जाते हैं. अब उन्होंने एआईएमआईएम (AIMIM) के सदर असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा भोंडा और आपत्तिजनक बयान दिया है. तेजस्वी सूर्य ने उन्हें ‘जिन्ना का नया अवतार’ बताते हुए लोगों को ‘सावधान’ किया कि आपके वोट से वह दूसरे प्रदेशों में मजबूत हो रहे हैं. अलग बात है कि ऐसे ही रास्ते अपना कर आज भाजपा देश की नंबर एक पार्टी है.

 बहरहाल, टीवी न्यूज़ चैनल एनडी टीवी (ND TV) की उमा सुधीर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वह किसी जलसा को संबोधित करते दिखते हैं. अपने भाषण में सूर्य कहते हैं-इस बारे में सोचें. क्यों निगम चुनाव राष्ट्र महत्व का बन जाता है. आप यहां ( हैदराबाद) में ओवैसी को वोट करते हैं, ओवैसी महाराष्ट्र में मजबूत होते हैं. आप यहां ओवैसी को वोट देते हैं, ओवैसी बिहार में मजबूत होते हैं. आप यहां ओवैसी को वोट देते हैं वह कर्नाटक के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मजबूत होते हैं. आप ओवैसी का यहां समर्थन करेंगे, वह उत्तर प्रदेश में मजबूत होंगे. ओवैसी का अर्थ क्या है ? कौन है ओवैसी ? ओवैसी मोहम्मद अली जिन्ना के नए अवतार हैं. उन्हें हर हाल में हराना होगा.’’

 सेक्युलर पार्टियों को परेशानी है कि ओवैसी की पार्टी के मुस्लिम बहुल इलाकों से चुनाव लड़ने के कारण मुसलमान वोट बँट जाते हैं, जिसका लाभ भाजपा उठा लेती है. इसके कारण एआईएमआईएम पर  बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगने लगा है. कहते हैं, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल महागबंधन की सरकार केवल इस लिए नहीं बन पाई कि एआईएमआईएम के मुस्लिम बहुल क्षेत्र से उम्मीदवारी देने से मुसलमानों के वोट बँट गए. बिहार चुनाव में तकरीबन पंद्रह हजार वोट कम मिलने से महागठबंधन सत्ता से दूर रहा. अब भाजपा के तेजस्वी सूर्य जैसे नेता चाहते हैं कि ओवैसी की पार्टी को वोट ही न दिया जाए. क्यों कि हैदराबाद में समर्थन देने से वह देश के अलग-अलग हिस्से में महजबूत होते हैं. अपने बयानों से  सूर्य मुल्क बटवारा के समय भारत में रहे गए मुसलमानों को यह कहकर डराने की भी कोशिश कर रहे हैं कि ओवैसी को वोट नहीं करें क्यों कि वह ‘जिन्ना के नए अवतार’ हैं. जिन्ना पर देश बँटवारे का आरोप है. उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र में किसी को चुनाव से वंचित करने का मतलब है अपराध करना.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक