News

कोरोना की चपेट में आकर जामिया हमदर्द के इस्लामिक विद्वान प्रो इश्तियाक दानिश चल बसे

देश के जाने-माने इस्लामिक विद्वान एवं जामिया हमदर्ज के प्रोफेसर इश्तियाक दानिश अब इस दुनिया में नहीं रहे. आज सुबह उनका इंतकाल हो गया. वह कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसकी वजह से उनकी स्थिति गंभीर बन गई थी. उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था.

देश में कोरोना आफत बनकर टूटा है. पिछले चैबीस घंटे में दो लाख 17000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. तकरीबन 1200 लोगों की मौत भी हुई है. ऐसे में क्या आम और क्या खास. कोई भी इससे अछूता नहीं. इसने अब तक कई नामचीन हस्तियों की भी जान ले ली है. इस क्रम में जामिया हमदर्द के प्रो इश्तियाक दानिश का आज सुबह कोविद-19 की वजह से इंतकाल हो गया.

कोरोना की चपेट में आने के बाद वह कई तरह की बीमारियों की जकड़न में फंस गए थे. उनका निधन दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ. इस बारे में जानकारी साझा करते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन डाक्टर जफरूल इस्लाम ने कहा, ‘‘ एक और मोती विदा हो गया. वह इस्लाम के महान विद्वान और संवेदनशील इंसान थे. अल्लाह उन्हें जन्नत में उंचा मुकाम अता करे.’’

उल्लेखनी है कि इससे पहले कोविड के कारण आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव वली रहमानी का इंतकाल हुआ था. जबकि देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले इस्लामिक विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और गंभीर हालत में उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है. जफरूल इस्लाम मौलाना वहीदुद्दीन खान के बेटे हैं.