Muslim World

TIME ‘शाहीन बाग की दादी’ 2020 के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में तकरीबन तीन महीने तक चले धरना-प्रदर्शन की पहचान बन चुकीं 82 वर्षीय बिलकिस बानो 2020 के विश्व के 100 प्रतिभाशाली लोगों में शामिल की गई हैं। अमेरिका की चर्चित साप्ताहिक मैगज़ीन ‘टाइम’ ने ‘शाहीन बाग की दादी’ से मशहूर बिलकिस बानो को 2020 के सौ प्रतिभाशी लोगों में रखा है। वह शाहीन बाग के धरना-प्रदर्शन में सुबह 8 बजे से आधी रात तक डटी रहती थीं। कई बार धरना हटाने के मसले पर पुलिस-प्रशासन के समझौता वार्ता में भी शामिल हुईं। एक तरह से बिलकिस शाहीन बाग के आंदोलन की पहचान बन गई थीं।

pic social media


    अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से प्रकाशित समाचार पत्रिका ‘टाइम’ प्रायः विश्व के प्रतिभाशाली लोगों की सूची प्रकाशित करती है। पत्रिका 3 मार्च, 1923 से लगातार न्यूयॉर्क शहर से प्रकाशित हो रही है। प्रभावशाली लोगों की सूची जारी करने का प्रचलन इसके सह-संस्थापक हेनरी लूसे ने शुरू किया था। पाठकों के बीच यह काफी चर्चित है।
  बिलकिस बानो सीएए का विरोध करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं। नरेंद्र मोदी सरकार में विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित होते ही मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग विरोध में खड़ा हो गया था। इसके विरोध में देशभर में आंदोलनों का दौर चला। कई जगह हिंसक झड़पें  हुईं और हजारों लोग गिरफ्तार किए गए। दूसरी तरफ शाहीन बाग का आंदोलन लंबा चलने के बावजूद शांतिपूर्वक रहा। शाहीन बाग का आंदोलन बिलकिस बानो के नेतृत्व में चला। कई बार धरना समाप्त कराने की राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्तर पर कोशिश की गई, पर बिलकिस बाने ने सारे प्रयासों को खारिज कर दिया। कोरोना संक्रमण की आफत नहीं आती तो शायद आंदोलन और लंबा चलता। ‘टाइम’ मैगज़ीन ने वृद्धावस्ता में दृढशक्ति और अदम साहस को देखते हुए बिलकिस बानो को 100 प्रतिभाशाली व्यक्तियों में शामिल किया है।

लिस्ट में आयुष्मान खुराना भी

टाइम मैगज़ीन की लिस्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ताइवान की राष्ट्रपति त्सई इंग-वेन भी शामिल हैं। उनके अतिरिक्त अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेताओं का नाम भी सूची में दर्ज है। अमेरिकी विशेषज्ञ एंथनी फॉसी भी ऐसे लोगों में शामिल हैं। कोरोना महामारी के दौर फॉसी काफी चर्चा रहे।
आयुष्‍मान खुराना अकेले भारतीय अभिनेता हैं, जिनका दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में नाम आया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-‘‘ टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्‍ट में शामिल होकर गौरव की अनुभूति हो रही है। उनके फैंस इस सम्‍मान पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी उनकी तारीफ की है।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक