EducationMuslim WorldTOP STORIES

टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा बनीं देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में हुआ है. सानिया मिर्जा ने महिलाओं के लिए आरक्षित 19 सीटों में से फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस तरह सानिया मिर्जा के फाइटर पायलट बनने का रास्ता साफ हो गया है. सानिया मिर्जा एनडीए से पास आउट होकर देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेंगी.

सानिया मिर्जा मिर्जापुर के ग्राम कोतवाली क्षेत्र के जसोवर निवासी टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी हैं. सानिया ने अपनी प्राइमरी से 10वीं तक की पढ़ाई गांव के पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की. इसके बाद उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई गुरु नानक इंटर कॉलेज से की. सानिया शुरू से ही दृढ़ निश्चयी रही हैं. वह 12वीं कक्षा में जिला टॉपर थीं.

सानिया ने 10 अप्रैल 2022 को एनडीए का एग्जाम क्लियर किया. उसके बाद नवंबर में जारी लिस्ट में भी उनका नाम है. वह 27 दिसंबर को पुणे के खडग वासला में एनडीए अकादमी में शामिल होंगी. सानिया बचपन से वायुसेना में शामिल होने और फाइटर पायलट बनने का सपना देखती थीं. उसकी मेहनत आखिरकार रंग लाई. उसकी उपलब्धि पर उसके माता-पिता के अलावा पूरे जिले को गर्व है.

पीकेबीन्यूज के अनुसार, मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव में रहने वाले टीवी मैकेनिक की बेटी ने जिले ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है.
एनडीए में 149वीं रैंक
सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट होंगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की पहेली लड़ाकू महिला पायलट ने भी खिताब जीता. उन्होंने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की.

देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर सानिया मिर्जा ने आज यह मुकाम हासिल किया है. पहली बार सानिया मिर्जा सफल नहीं हुईं, दूसरी बार परीक्षा पास कर जिले के साथ देश का नाम रोशन किया. सानिया मिर्जा फाइटर पायलट के तौर पर चुनी जाने वाली देश की दूसरी लड़की हैं.

यूपी बोर्ड से पढ़ाई

सानिया मिर्जा ने कहा, हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद मैं फाइटर पायलट बनना चाहती हूं. सानिया का कहना है कि यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने के बाद भी कहा जाता है कि उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है. केवल सीबीएसई आईएससी बोर्ड के बच्चे ही एनडीए में सफल होते हैं, लेकिन इसे हासिल करके हमने दिखा दिया है कि यूपी बोर्ड के बच्चे भी एनडीए पास कर सकते हैं. मुझे दो फाइटर पायलट के लिए क्वालिफाई करना था, आज मैंने इसे कर लिया.

सानिया मिर्जा ने बताया कि ज्वाइनिंग लेटर एक दिन पहले आया है. उन्हें 27 दिसंबर को ज्वाइन करने पुणे जाना है.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी 2022 की परीक्षा में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कुल 400 सीटें थीं, जिसमें महिलाओं के लिए 19 सीटें थीं, जिनमें से दो सीटें फाइटर पायलटों के लिए आरक्षित थीं. यह सानिया मिर्जा की प्रतिभा जीत की है. पहली बार परीक्षा पास नहीं कर सकी और सीपीएस मेडिकल फिटनेस इंटरव्यू में दूसरी बार क्वालीफाई किया.