Politics

UP Assembly By-elections-2020 मुसलमानों के दो गुटों में झगड़ा, फ़ायरिंग पर विवादों में घिरे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

एआईएमआईएम (AIMIM) उम्मीदवार से मार-पीट की। कपड़े भी फाड़ डाले। पांच राउंड फ़ायरिंग का आरोप

मुस्लिम हितैषी माने जाने वाले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद मुसलमानों के दो गुटों की भिड़ंत से विवाद में आ गए। उन्होंने अपने काफ़िले पर एक गुट द्वारा फ़ायरिंग करने का आरोप लगाया है। इसके उलट विरोधी उनके समर्थकों पर गोली-बारी एवं मार पीट का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, इस विवाद की जड़ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में होने वाला उप-चुनाव ( By-elections )है।

बिहार विधानसभा (Bihar Elections) के साथ उत्तर प्रदेश की सात सीटों के लिए भी वोट डलेंगे। बुलंदशहर सदर सीट पर भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन से उप-चुनाव हो रहा है। सीट हथियाने के लिए भाजपा एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन उम्मीदवार मैदान में हैं ही। असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM)  के प्रत्याशी दिलशाद अहमद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समर्थित आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भी जोर-आजमाइश कर रहे। जीत पक्की करने के लिए सभी ने जोर लगाया हुआ है। यहां तीन नवंबर को बिहार के दूसरे चरण के मतदान के साथ वोट डाले जाएंगे।

विपक्षियों में घबराहट

चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि रविवार को बुलंदशहर में उनकी विशाल रैली से विरोधी दल बौखला गए। इसी बौखलाहट में रात उनकी गाड़ी के काफ़िले पर फ़ायरिंग कराई गई। इस बारे में ट्वीट कर कहा-‘‘ बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियाँ घबरा गई हैं। आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है, जिस वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफ़िले पर गोलियां चलाई गईं।’’ उन्होंने अपने बयान में किसी पार्टी विशेष को काफ़िले पर गोलियां चलाने का जिम्मेदार नहीं ठहराया।

पिटाई से कपड़े फटे

इसके उलट एआईएमआईएम प्रत्याशी दिलशाद अहमद ने उनकी समर्थक पार्टी के लोगों द्वारा उनपर जानलेवा हमला करने, गोलियां चलाने एवं मार पीट का आरोप लगाया है। एक वीडियो में उनके फटे पकड़े दिखाई दे रहे हैं। उनका आरोप है, उनपर पांच राउंड फ़ायरिंग की गई। उन्हें मारा-पीटा गया जिससे उनके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं । दिलशाद का कहना है कि शाम उन्हें बुलंदशहर के कसाई बाड़े में जनसंपर्क को बुलाया गया था। लौटते समय चंद्रशेखर समर्थित पार्टी के प्रत्याशी के भाई रईस ने उनके साथियों पर हमला कर दिया। मार पीट की गई। पांच चक्र गोलियां चलाई गईं।

फ़ायरिंग का आरोप खारिज

दिलशाद का आरोप है कि उम्मीदवार का रईस अपराधी प्रवृति का है। भाई को चुनाव में अनुचित तरीके से जीत दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश से अपराधियों की फौज बुला रखी है। दूसरी तरफ बुलंदशहर पुलिस ने इस प्रकरण पर बयान जारी कर कहा-‘एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े की सूचना थी, जिसपर थाना प्रभारी कोतवाली नगर मय फोर्स मौके पर पहुंचे। फ़ायरिंग की घटना की असत्य है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।‘ यानी एक तरह से बुलंदशहर पुलिस ने दोनों पक्षकों के फ़ायरिंग के आरोपों को खारिज कर दिया।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक