बकरीद के खिलाफ अभियान चालााने वालों को क्या कहा स्वरा भास्कर ने ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
हर बकरीद यानी ईद उल अजहा पर कुर्बानी के खिलाफ अभियान चलाने वाले सक्रिय हो जाते हैं. इस बार भी यह देखने को मिल रहा है.सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर यकीन करें तो एक समाज विशेष के लोगों ने 11 लाख रूपये खर्च कर दिल्ली की जामा मस्जिद की बकरा मंडी से 100 से अधिक बकरे खरीद लिए ताकि उन्हें कुर्बान नहीं किया जा सके.
इसी तरह सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे कुर्बानी के लिए ले जाने वाले पशुआंे से लोग लिपट कर रो रहे हैं.
हालांकि, यहां ऐसे लोगों को कुछ बातें याद दिलाने की जरूरत है. एक, देश के कई मंदिरों और होली पर बकरे की बलि देने की प्रर्था आज भी जारी है. दो, देश में चलने वाले अधिकांश मीट के दुकानों के खरीदार गैर-मुस्लिम होते हैं. तीसरा, भारत से अन्य देशों को मांस निर्यात करने वाले अधिकांश गैर-मुस्लिम हैं. मगर आज आजतक ऐसे लोगों ने कभी उनके विरूद्ध अभियान नहीं चलाया.दिलचस्प बात यह है कि इन बीफ निर्यात कंपनियों ने नाम ऐसा रखा हुआ जिससे कंपनी के मुस्लिम होने का भ्रम होता है.
इधर, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बकरीद मनाने वाले मुसलमानों की आलोचना करने वाले ‘शाकाहारी खाद्य ब्लॉगर’ की जमकर खिल्ली उड़ाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे लोगों को स्वरा भास्कर ने ‘स्वार्थीद्ध करार दिया है.
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर स्वरा भास्कर ने एक फूड ब्लॉगर की पोस्ट को दोबारा शेयर किया है. उन्होंने मुसलमानों द्वारा ईद मनाने की आलोचना करने वाले ब्लॉगर को तीखा जवाब दिया.‘शाकाहारी भोजन ब्लॉगर’ नलिनी अनागर ने अपने भोजन की थाली की एक तस्वीर साझा की, जिसमें तले हुए चावल और पनीर दिखाई दे रहे हैं.
इसके साथ ही ब्लॉगर ने कैप्शन में लिखा-‘‘ मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है. मेरी थाली आंसुओं, क्रूरता और अपराधबोध से मुक्त है.’’बता दें कि उक्त फूड ब्लॉगर ने यह पोस्ट बकरीद से एक दिन पहले शेयर किया था. यह सीधे तौर पर भारत में रहने वाले मुसलमानों की आलोचना थी, जिस पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ब्लॉगर को आड़े हाथों लेते हुए तीखा जवाब दिया.
एक्ट्रेस ने ब्लॉगर के पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं शाकाहारियों के स्वार्थ को कभी नहीं समझ पाई. आपके पूरे आहार में उसकी मां के बछड़े का दूध शामिल होता है, जिसके लिए पहले एक गाय को जबरन गर्भवती किया जाता है और फिर बछड़ा उससे छीन लिया जाता है ताकि उसका दूध चुराया जा सके.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा-‘‘ शाकाहारी लोग जड़ वाली सब्जियां नहीं खाते? जो पूरे पौधे को नष्ट कर देता है! कृपया शांत रहें, क्योंकि यह बकरीद का अवसर है. इसके साथ ही उन्होंने हाथ मिलाने वाला इमोजी भी जोड़ा.
ALSO READ