Arrest Kumar Vishwas और Saif Ali Khan सोशल मीडिया पर क्यों हो रहे हैं ट्रेंड?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मुंबई
पटौदी के नवाब और मशहूर अभिनेता सैफ अली खान, जो अपने शांत स्वभाव और विवादों से दूर रहने के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एक गंभीर घटना के शिकार बने हैं. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में अज्ञात हमलावर द्वारा उन पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे देशभर में उनके प्रशंसकों और चाहने वालों में चिंता फैल गई है.
सैफ़ अली खान के ऊपर हमले के लिए कहीं ना कहीं ये दरबारी कवि कुमार अंधविश्वास बेशर्मा ज़िम्मेदार है!!
— Rizwan Haider (@ItsRizwanHaider) January 16, 2025
पहले मैं इसको देवमानुस समझता था ये तो बहुत बड़ा ह₹!मी निकला!#SaifAliKhan #KareenaKapoorKhan #ArrestKumarVishwas pic.twitter.com/9VhrFLlt8H
लेकिन इस घटना के बीच सोशल मीडिया पर “अरेस्ट कुमार विश्वास” ट्रेंड करने लगा, जिसने सभी को चौंका दिया. सवाल यह उठता है कि आखिर कवि और कथावाचक कुमार विश्वास का सैफ अली खान के मामले से क्या संबंध है, और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग क्यों कर रहे हैं?
BIG NEWS 🚨 Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान हो चुकी है. Police के अनुसार आरोपी एक सीसीटीवी में सीढ़ियों पर आते हुए दिखा.
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) January 16, 2025
Police की 10 टीमें काम कर रही है. आरोपी को पकड़े के लिए पुलिस लगी हुई है.
Saif अली Khan पर रात को दो बजे चोर ने चाकू से हमला. लीलावती अस्पताल… pic.twitter.com/55dwptq7HM
दरअसल, यह विवाद कुमार विश्वास के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर पर टिप्पणी की थी. हालांकि, कुमार विश्वास ने अपने बयान में सैफ या उनके बेटे का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया, लेकिन उनके इशारे और कथन से यह साफ हो गया कि वह किसकी बात कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कुमार विश्वास ने किसी सेलिब्रिटी के खिलाफ इस तरह की अनर्गल टिप्पणी की हो. इससे पहले भी वह शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर बिना नाम लिए कटाक्ष कर चुके हैं.
Recently Kumar Vishwas was openly spreading h@te for Saif Ali Khan & his sons Taimur & Jahangir
— Veena Jain (@DrJain21) January 16, 2025
Since Kumar Vishwas is a renowned person in society, this might have influenced someone to att@ck Saif
Mumbai police must arrest Kumar Vishwas & investigate it 🙌#SaifAliKhan pic.twitter.com/9vAosEZR5d
अब जब सैफ अली खान पर हमले की घटना सामने आई, तो सोशल मीडिया पर लोग इस हमले की एक बड़ी वजह कुमार विश्वास के बयानों को बता रहे हैं. उनका मानना है कि सैफ के परिवार के खिलाफ फैलाई गई नफरत ने इस घटना को हवा दी.
पुलिस जांच और सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
मुंबई पुलिस फिलहाल इस हमले की जांच कर रही है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला उनके घर में घुसे एक अज्ञात व्यक्ति ने किया, जिसने चाकू से उन पर वार किया. हालांकि पुलिस अभी हमले की असली वजह और आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है.
Arrest this hatred Kumar Vishwas.#ArrestKumarVishwas#CCTV#Taimur#KareenaKapoor#SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/5gtvLp1dVT
— Md Hafizur Rahman (@MdHafiz59473117) January 16, 2025
Now when its clear that attacker’s target was Jeh/Taimoor, no apology from Kumar Vishwas shud be accepted.
— Avishek Goyal (@AG_knocks) January 16, 2025
Instead #SaifAliKhan should sue him for sprewing venom &provoking targets against his children😡 #ArrestKumarVishwas pic.twitter.com/bEUILEYVPx
इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने कुमार विश्वास को जमकर निशाना बनाया है. कई यूजर्स ने ट्वीट कर कुमार विश्वास पर नफरत फैलाने और सैफ अली खान के परिवार को निशाना बनाने का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा, “अगर नफरत फैलाने वाले बयान न होते, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी.” दूसरे ने लिखा, “यह समय है कि कुमार विश्वास अपने शब्दों के लिए माफी मांगें.”
Arrest this hatred Kumar Vishwas.#ArrestKumarVishwas#CCTV#Taimur#KareenaKapoor#SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/5gtvLp1dVT
— Md Hafizur Rahman (@MdHafiz59473117) January 16, 2025
सैफ पर हमला मतलब कुमार विश्वाश के कलेजे में ठंड पड़ना ,,, #ArrestKumarVishwas pic.twitter.com/YCsiisO5SI
— TANVIR RANGREZ (@virjust18) January 16, 2025
कुछ दिन पहले इस आदमी ने सैफ अली खान व उनके पुत्र तैमूर के खिलाफ जबरदस्त जहर उगला था और उसके बाद #SaifAliKhan के घर जानलेवा हमला हुआ
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) January 16, 2025
कुमार विश्वास नाम की यह गंद समाज में आतंक फैला रही है। ऐसे लोगों पर सरकार को तुरंत शिकंजा कसना चाहिए 😡#ArrestKumarVishwas#SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/wDBZCN5chv
यह मामला अब सोशल मीडिया से निकलकर एक बड़ी बहस का रूप ले चुका है. देखना यह होगा कि पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है और कुमार विश्वास इस पूरे विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.