Muslim World

पाकिस्तान से चार महीने बाद फातिमा बनकर भारत क्यों लौटी अंजू ?

अदीब यूसुफजई और मुस्लिम नाउ ब्यूरो , लाहौर / नई दिल्ली

फेसबुक पर दोस्ती कर पाकिस्तान पहुंची और हेरान के युवक नसरुल्लाह से शादी करने वाली अंजू चार महीने बाद भारत लौट गई है. उसके अचानक भारत आने की खबर ने सबको चैंका दिया है. भारत पहुंचने पर उसके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

वायरल वीडिया में कोई शख्स अंजू के भारत लौटने की वजह पूछता है, पर वह कोई सीधा जवाब नहीं देती. सिर्फ इतना कहकर आगे बढ़ जाती है कि सब ठीक है. वायरल वीडियो में अंजू ने मास्क से चेहरा ढक रखा है.

चूंकि अंजू को उसके पूर्व पति ने पहले की छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा अंजू के पाकिस्तान जाने से उसके मायके वाले भी बेहद गुस्से में हैं. इस लिए यह सवाल चर्चा में है कि अंजू अचानक भारत क्यों आई, भारत में अब वह कहां रहेगी, क्या वह भारत अपने बच्चे को लेने आई है?

बता दें कि अंजू इसी साल 22 जुलाई को वाघा बॉर्डर- लाहौर के रास्ते पाकिस्तान पहुंची थी. इसके बाद 25 जुलाई को उसने पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से शादी कर ली. शादी के बाद उनका नया नाम बदलकर फातिमा रखा गया. शादी के बाद अंजू कई महीनों तक अपने पति के साथ रही.

नसरुल्लाह ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से अपनी पत्नी के साथ लाहौर में थे.लाहौर में हमने प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया. उसके बाद आज मैंने अंजू को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेजा.उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन और लाहौर में रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि अंजू को भारत में दो-तीन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे ही उनका समाधान हो जाएगा वह वापस आ जाएंगी.

पाकिस्तान में रहने के दौरान अंजू ने अपने पति नसरुल्लाह के साथ दीर, चित्राल और अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा किया. अंजू ने हाल ही में कहा कि वह पाकिस्तान की सभी मशहूर जगहें देखना चाहती हैं. पाकिस्तान खूबसूरत है. लोग उसके जैसे दिखते हैं.

नसरुल्लाह ने कहा कि बुधवार को अंजू भारत गई, लेकिन तीन महीने बाद वह पाकिस्तान वापस आएगी. संभावना है कि इस दौरान वह मुझे प्रायोजित करेगी. मुझे भारत में आमंत्रित करेगी, इसलिए मैं भी भारत जाऊंगा. हालांकि यही सच्चाई है या कुछ और अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.

बता दें कि अंजू ने जुलाई में नसरुल्लाह से शादी की थी, जिसके बाद वह मीडिया का फोकस बनी रहीं. भारत की रहने वाली अंजू ने कई स्थानीय कंपनियों को भी बढ़ावा दिया, जबकि स्थानीय संपत्ति डीलरों ने उन्हें फ्लैट उपहार में दिए. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में अंजू (फातिमा) के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा था कि जिस तरह वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर भाग गई है, उसी तरह वह अपने बच्चों को भी छोड़ गई है. ऐसा नहीं सोचा था. अगर अंजू को ऐसा करना होता तो वह अपने पहले पति को तलाक दे देती. अब वह हमारे लिए मर चुकी है. ऐसे में उसका भारत लौटना कई तरह के सवाल खड़े करता है.