Culture

नोरा फतेही ने ऐसा क्यों कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में केवल चार लड़कियों को ही लगातार काम मिल रहा है ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर डांस गर्ल नोरा फतेही ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ चार लड़कियों को ही लगातार काम मिल रहा है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, नोरा फतेही को इस बात पर यकीन नहीं कि उन्हें बॉलीवुड में लीड रोल इसलिए नहीं दिए जा रहे क्योंकि वह एक डांसर गर्ल हैं. उनका कहना है कि निर्माता किसी और की तरफ नहीं देख रहे हैं.

अपने इंटरव्यू में नोरा फतेही कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि मुझे डांस की वजह से कास्ट नहीं किया गया है. बॉलीवुड में हमारी बड़ी-बड़ी हीरोइनें डांसर थीं. जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने अपने डांस नंबर्स यानी डांस गाने में महारत हासिल की है.

उन्हांेने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा भयंकर है. सच यह है कि साल में कुछ ही फिल्में रिलीज हो रही हैं और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि फिल्म निर्माता मुख्य अभिनेत्रियों के अलावा किसी और को कास्ट नहीं करते. यदि केवल चार लड़कियां काम कर रही हैं तो उन्हें बारी-बारी से काम मिलेगा और उन चारों को लगातार काम मिल रहा है. फिल्म निर्माता उन चारों को ही याद रखते हैं और उनसे आगे नहीं सोचते.

डांसिंग क्वीन आगे कहती हैं, आपकी कोशिश होगी कि आप चार में पहुंचें या पांचवें स्थान पर पहुंचें और बारी-बारी से आगे बढ़ंे.नूरा फतेही ने अपने करियर की शुरुआत 2020 में रिलीज हुई फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 से की थी, लेकिन उन्हें साकी साकी और दिलबर दिलबर गाने से भारत समेत पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिली.

वहीं एक्ट्रेस डायरेक्टर वरुण तेज की तेलुगु फिल्म में काम कर रही हैं. यह वरुण तेज के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी. यह फिल्म 1960 के दशक के भारतीय शहर विजाग विशाखापत्तनमद्ध के इर्द.गिर्द घूमती है.