Culture

यो यो हनी सिंह के इस्लाम कबूलने को लेकर फिर क्यों हो रही है चर्चा ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली मुंबई

यह दूसरी बार है जब सिंगर, रैपर यो यो हनी सिंह के इस्लाम कबूल लेने को लेकर चर्चा है. उनके एक हालिया इंटरव्यू के बाद फिर से पूछा जाने लगा है कि क्या उन्होंने इस्लाम कबूल लिया ? इस्लाम कबूल लेने के बाद क्या हनी सिंह ने अपना कोई मुस्लिम नाम रख लिया है ?

इन सवालों पर आने से पहले आपको बता दूं कि इससे पहले उनके ’कंदूरा‘ लुक को देखकर भी ऐसे सवाल उठे थे. दरअसल कंदूरा, ज्यादातर अरब के मुसलमान पहनते हैं. यह एक तरह का ‘झुब्बा’ सा होता है, जो अक्सर भारत की मस्जिदों में इमाम ईद, बकरीद या जुमे की नमाज की इमामत करते समय पहनते हैं. यह उपर से नीचे तक एक कुर्ते जैसा होता है. इसे यूं भी कह सकते हैं कि कंधे से लेकर टखने तक का कुर्ता.

इस साल जुलाई में जब यो यो हनी सिंह को सिंगापुर एयरपोर्ट पर कंदूरा में देखा गया तो उनके इस्लाम कबूलने को लेकर सवाल पूछे जाने लगे.पैपराजी विरल भयानी ने हनी सिंह का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सिंगर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वह कंदूरा पहने हुए नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक फैन ने अचानक हनी सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया़. तभी सिंगर कहते हैं, अरे…अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं मैं. हनी सिंह का ये वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, लगता है हनी सिंह ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. एक ने लिखा, मुस्लिम बन गए, अब उमराह पर जा रहे हैं. एक अन्य ने लिखा, हनी सिंह ने क्या अब इस्लाम कबूल लिया है ? एक यूजर ने लिखा, अब यही सब देखने को बचा था. लगता है ये भी दुबई जाएं.

अब आते हैं दूसरी घटना की तरफ जिसके बाद एक फिर उनके मुसलमान होने और इस्लाम कबूलने को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. दरअसल, यो यो हनी सिंह के हालिया इंटरव्यू के बाद यह सवाल एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है. शेयरिंग प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर उनके दो वीडियो क्लिप इस समय खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमंे वह इस्लाम को लेकर अपना नजरिया पेश करते और पैगंबर मोहम्मद साहब, हजरत मूसा अलैह सलाम और हजरत ईसा अलैह सलाम को लेकर बहुत गहरी बातें करते नजर आ रहे हैं और इनका बड़े अदब से जिक्र करते दिख रहे हैं. हनी सिंह का यह इंटरव्यू न्यूज आउटलेट द लल्लन टाॅप ने लिया है. इस पूरे इंटरव्यू को देखने के बाद हनी सिंह के इस्लाम कबूलने और नहीं कबूलने का पता चलता है.

यो यो हनी सिंह द लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह जब पंजाब में शिफ्ट हुए तो उन्हें सबसे पहले इस्लाम की बारे में जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि यहीं से मेरी जिंदगी बदलनी शुरू हुई.

उन्होंने बताया कि फकीरों और सूफियों से इस्लाम और मोहम्मद साहब और हजरत मूसा अलैह सलाम को जाना. ईसा अलैह सलाम का कुरान में क्या जिक्र है, ये भी जानने का मौका मिला. ये सब मैं सुनता था उस वक्त काफी अलग सा माहौल होता था.

वह आगे बताते हैं, इस दौरान वह इन सबको लेकर कई सवाल भी करते थे, जिसका उन्हें सुफियों से जवाब भी मिलता था.सिंगर ने बताया कि इसके बाद मुझे शोहरत मिलने लगी. तब मुझे ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए था. लेकिन मैंने सेटेनिक पावर को ग्लोरीफाई करने लगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद मेरा दिमाग खराब होने लगा, और मेरी जिंदगी भी खराब हो गई. यानी हनी सिंह साफ तौर पर इस बात को कबूल कर रहे हैं कि जब तक वो सही रास्ते पर थे उन्हें खूब तरक्की मिली, लेकिन शैतानी ताकतों के चक्कर में पड़कर वह बर्बाद हो गए.

बता दूं कि वह इस कदर नशे के आदी हो गए थे कि हर वक्त इसी मंे डूबे रहने लगे. सारा काम धंधा ठप हो गया. एकांतवास में चले गए. बुरी तरह से डिप्रेशन का शिकार हो गए. आत्महत्या के बारे में साचने लगे. मगर सलमान खान और शाहरूख खान ने अपने फिल्मों में उन्हें काम देकर इस बुरी स्थिति से निकाला.

जहां तक रही बात उनके इस्लाम कबूलने और मुसलमान बनने की तो ऐसा कोई सबूत नहीं मिलता है. यहां तक उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में भी मुसलमान बनकर इस्लाम के बताए मार्ग पर चलने की बात नहीं कबूली है. इसकी जगह वह कहते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उन्हांेने इतनी शराब पी ली थी कि स्टेज पर चढ़कर गाने लगे थे. बता दें कि इस्लाम में शराब पीना हराम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *