‘भाईजान’ के खिलाफ कंगना का अभियान, ‘डर्टी गेम’ में हिंदुत्ववादी शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट।
कंगना रनौत क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत की आड़ में कोई ‘डर्टी गेम’ खेल रही हैं ? उन्होंने सोशल मीडिया पर जिस आक्रामकता से ‘हैशटैग अभियान’ चला रखा है, उससे एक नहीं, ऐसे कई गंभीर सवाल उठने लगे हैं। उनके ट्वीट्स से लगता है, वे खानों को पीछे और अक्षय कुमार को उनसे बहुत आगे देखना चाहती हैं। उनसे अपने गहरे संबंध और सच्चा हमदर्द साबित करने के लिए कंगना ने अक्षय के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। बॉलीवुड का एक तबका मुसलमानों को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहता। इसी क्रम में कंगना और उनके चाहने वालों का भाई जान यानी सलमान खान के प्रति उमड़ी नफरत देखकर एहसास होने लगा है कि कहीं न कहीं कुछ जरूर पक रहा है।कंगना के अभियान को खाद-पानी हिंदुत्व के अलमबरदारों से मिल रहा है। उनमें एक पुष्पेंद्र कुल श्रेष्ठ भी हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल-@iArmySupporterकंगना को देश विरोधियों की मुखालफत करने वाला बताते हुए अपने लोगों से उनका सपोर्ट करने को कहा है। कोई नीतिशेवर हैं। उन्हांने सोशल मीडिया पर सलमान खान के ‘डी’ कंपनी यानी दाउद इब्राहिम से संबंध होने वाला एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ हैशटैग लगाया है CBIInvestigationForSushant-। विरोधियों ने सलमान की फिल्मों के बाय काट की भी घोषणा कर दी है।
सभी चाहते अपना आगे रहे
उपरोक्त कुछ उदहारण हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड से एहसास होता है कि हैशटैग अभियान चलाने वालों का मकसद सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मयी मौत पर से पर्दा उठाना नहीं, कुछ और है। सुशांत की आत्महत्या पर अभी कयासबाजी चल रही है। कुछ लोग यह साबित करने पर तुले हैं कि सलमान, सुशांत के कॅयरियर के आड़े आ गए थे।
उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थीं। छह फिल्मों के लिए साइन होन के बावजूद सलमान के कहने पर वापस ले ली गईं। सलनमान ने ही सोनू निगम, अभिजीत का कॅरियर चौपट किया है। यह दलीलें बिल्कुल बचकानी लगती हैं। कोई प्रोड्यूसर कलाकार की क्षमता और पॉपुलरिटी पर करोड़ों रूपये लगात है या किसी के कहने पर ? ऐसा होता तो आज खुद सलमान के दोनों फ्लाप भाई सुपर हीरो होते और अभिषेक बच्चन सुपर स्टार। आज की तारीख में बॉलीवुड में ऐसे दर्जनों स्टार किड्स मिल जाएंगे, जिनका कॅरियर शुरू होते ही खत्म हो गया। उनमें गोविंदा और सुनील शेट्टी की बेटियां भी हैं। भाई-भतीजावाद की बातें जो लोग कर रहे हैं, क्या उन्हें नहीं लगता कि हर अभिभावक अपने बच्चों को उभरने, आगे बढ़ने मंे मददगार होता हैै। यदि बॉलीवुड के लोग भी ऐसा कर रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैंं ?
साध रहे हैं अपना एजेंडा
सुशांत सिंह राजपूत का दुखद अंत क्या हुआ सभी अपना एजेंडा साधने लगे हैं। कंगना को दुख है कि उन्हें बॉलीवुड में वह महत्व नहीं मिलता, जितना किसी बड़े स्टार्स को मिलना चाहिए। नहीं मिलता है तो नहीं सही। आप क्या उनके बूते अदाकारी के झंडे गाड़ रही हैं ? नहीं न ? फिर चिढ़ कैसी ? यह सही है कि खान, कपूर, भट्ट, जौहर, बड़जात्या, नडयाडवाला जैसे कुछ बड़े घारे हैं बॉलीवुड के जो अपने आगे दूसरों को कम महत्व देते हैं। अपनी फिल्मों के सितारों के चयन में बड़े फिल्मी घरानों के बच्चों का ख्याल रखते हैं,तो इसमें गलत क्या है ? क्या आप इसी बहाने अपनी खुन्नस निकालेंगे ? सलमान, अपने स्वैग में रहते हैं, तो क्या उनके पीछे पड़ जाएंगे ? गलतियां किससे नहीं होतीं। क्या ऋतिक रोशन के मामले में कंगना से गलती नहीं हुई ? क्यों एक शादीशुदा व्यक्ति के संपर्क मंे आईं ? संबंधों में खटास हुआ तो आप चिल्लाने लगी हैं कि कोई उनका साथ नहीं दे रहा है। क्या आपने बॉलीवुड वालों से इसके लिए सहमति ली थीं ? कंगना को मुगलता है कि एक वही सत्य बोलती हैं,बाकी सब बेईमान है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपने खिलाफ लिखने वाले तमाम पत्रकारों के संस्थान का नाम लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं। उन्हांेने सलमान खान की पत्रिका का बॉयकाट का भी आहवान किया है। उन्हें मुगालता है कि सलमान की पत्रिका उनकी तस्वीरें छापने से बिकती हैं। उन्हें पता नहीं कि आम लोगों को सलमान खान की इस पत्रिका नाम तक नहीं मालूम।
–
एक सुनियोजित अभियान चलाकर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मुंबई पुलिस की जांच को भटकाया जा रहा है। सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई जा रही है। इस मामले में हिंदुत्व के पैरोकार आगे-आगे हैं। खुद को आरएसएस से रिश्ता बताने वाले रामराज्य का ट्वीटर हैंडल@_ramrajya_खंगालें। आपको साजिश की बू मिलेगी। पता चलेगा कि सपोर्टसुशांत—की आड़ में क्या चल रहा है। इस व्यक्ति ने सुआर के साथ सलमान की तस्वीर भी पोस्ट की है। कुछ हिंदुवादी वाट्सएप भी सलमान के खिलाफ चलाए रहे हैं।
इन सबके बावजूद समलमान ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए अपने समर्थकों से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों का सहयोग करने की अपील की है। क्योंकि यह उनके परिवार के लिए परीक्षा की घड़ी है।