Politics

आरएसएस लीडर इंद्रश कुमार का ओवैसी पर बड़ा हमला, बोले-अपने डीएनए टेस्ट कराएं

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, इंद्रेश कुमार ने अपना रुख दोहराया कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को यह पता लगाने के लिए अपने डीएनए की जांच करनी चाहिए कि यह अन्य भारतीयों के साथ मेल खाता है या यह उनसे अलग है.

राष्ट्रीय पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन संस्थान में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने ओवैसी द्वारा दिए गए एक कथित बयान का उल्लेख किया कि उनका डीएनए अन्य भारतीयों से अलग है. कुमार ने कहा, ‘‘जब मैंने उन्हें अतीत में जाने और डीएनए की जांच करने के लिए कहा तो वह चुप हो गए.‘‘

कुमार ने दोहराया, “हम सभी के पूर्वज समान हैं. हम सब एक हैं. हम सब भारतीय हैं.‘‘एससी-एसटी राष्ट्रीय मंच एक गैर सरकारी संगठन है. जल्द ही इसे भारत के अन्य हिस्सों में लॉन्च किया जाएगा. यह जानकारी मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ बोंथु कोटैया ने बताया.

कुमार ने अस्पृश्यता और ‘अल्पसंख्यकवाद‘ को मानवता के लिए कैंसर की बीमारी बताया. उनहोंने जोर देकर कहा ,इसका अभ्यास करना एक पाप और अपराध है.‘‘

संयुक्त राष्ट्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी विशेष समूह के लोग आबादी के 3 प्रतिशत से कम होते हैं, तो उन्हें अल्पसंख्यक माना जाता है. “यदि वे उस प्रतिशत से अधिक हैं तो वे राष्ट्र के नागरिक हैं. मुझे आश्चर्य है कि क्यों और कैसे कुछ मुस्लिम और ईसाई नेता अल्पसंख्यक होने का दावा करते हैं. वे देश के नागरिक हैं. वे किसी भी अन्य नागरिक की तरह हैं.‘‘

इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा कि भारत एक था और रहेगा. हम सब भारतीय हैं. हमारा राष्ट्र ही हमारी पहचान है. हमारे कई धर्म, जाति, पंथ, उप-संप्रदाय, मान्यताएं, रीति-रिवाज, परंपराएं, भाषाएं और बोलियां हो सकती हैं, लेकिन हम सभी भारत माता (भारत माता) की संतान हैं. वह हमारी मां है. भारत हमारी पहचान है. ”

इंद्रेश कुमार के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य प्रो. आरएस सरराजू, टीएस और एपी के एसआरएम के मानद सलाहकारय एमएस, सुषमा पचपुर, राष्ट्रीय महिला प्रभारी, सैयद फैयाजुद्दीन, संयोजक भी समारोह में शामिल हुए.