Religion

सऊदी अरब में अब मदद के लिये नही भटकेंगे आजमीन-ए-हज,खादिमुल हुज्जाज के भेजने का सिलसिला शुरू

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,लखनऊ

सऊदी अरब में हज के दौरान मदद के लिए अब आजमीन-ए-हज को भटकना नहीं पड़ेगा. शुक्रवार से खादिमुल हुज्जाज की मदीना मुनव्वरा भेजने का सिलसिला शुरू हो गया. हज यात्रियों को उन्हें ढूंढने में दिक्कत न हो, इसके लिए राज्य हज कमेटी खादिमुल हुज्जाज को हज यात्रियों के साथ एक ही उड़ान से सऊदी अरब रवाना कर रही है.

राजधानी और दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से 18 उड़ान से प्रदेश के 5,143 हज यात्रियों के मदीना मुनव्वरा पहुंचने तक खादिमुल हुज्जाज की रवानगी नहीं हुई थी.

प्रदेश के 25,444 हज यात्रियों की खिदमत के लिए 60 खादिमुल हुज्जाज चुने गए थे. सऊदी अरब में हज के दौरान हज यात्रियों की मदद के लिए सरकारी कर्मचारियों को हज सेवक बनाकर सऊदी अरब भेजा जाता है. हज सेवकों के जिम्मे हज यात्रियों को उनके ठहरने की जगह पहुंचाने, खाने—पीने व यातायात का बंदोबस्त करने के अलावा किसी भी तरह की होने वाली दिक्कतों को दूर करवाने की जिम्मेदारी होती है.

हज की उड़ान का सिलसिला शुरू होने के बाद पांच दिन में 5,143 हज यात्री मदीना मुनव्वरा के लिए रवाना हुए लेकिन प्रदेश के हज यात्रियों की मदद के लिए एक भी खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) को नहीं भेजा गया था. राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 7.45 बजे राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 288 हज यात्री रवाना हुए. हज यात्रियों की मदद के लिए अब्दुल कादिर को खादिमुल हुज्जाज के तौर पर इनके साथ भेजा गया। दूसरी उड़ान 298 हज यात्रियों के साथ जलालुद्दीन को हज सेवक के तौर पर रवाना किया गया.

बिना महरम कैटेगरी की 100 महिलाओं काे भेजा गया हज

बिना महरम (ऐसे पुरुष साथी जिनसे पर्दा न हो) कैटेगरी में महिलाओं और शिया हज यात्रियों की रवानगी शुक्रवार को एक साथ की गई। राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से शाम 6.10 बजे 288 हज यात्री मदीना के लिए रवाना हुए. इसमें बिना महरम कैटेगरी की 100 महिलाएं और जोहफा कैटेगरी में 52 शिया हज यात्री शामिल रहे.

दूसरे राज्यों के भी हज यात्री राजधानी हो रहे रवाना

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बार अन्य राज्यों के हज यात्रियों को अपने उड़ान स्थल को चुनने सहुलियत दी थी. इसके तहत शुक्रवार को मेघालय और बिहार के दो-दो और हरियाणा के एक हज यात्री को राजधानी के एयरपोर्ट से रवाना किया गया.

हज यात्री अपना वीजा वेबसाइट से निकाल कर लाएं साथ

हज यात्रियों को इस बार अपनी उड़ान की बुकिंग कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वजह यह है कि इस बार हज यात्रा की कवायद देर से शुरू हुई. हज यात्रियों के पासपोर्ट पर उनका वीजा स्टैंप नहीं किया जा सका है. अपनी उड़ान की बुकिंग कराने आने वाले हज यात्रियों के वीजा वेबसाइट से निकालने में काफी समय लग रहा है. ऐसे में हज कमेटी ने हज यात्रियों से वेबसाइट से अपना वीजा का प्रिंट निकालकर साथ लाने को कहा है.