डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट के जरिए सीरिया और तुर्की के भूकंप पीड़ितों की करें दिल खोलकर मदद
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
तकरीबन सप्ताह भर पहले तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप से तकरीबन 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. भूकंप पीड़ितों की इससे भी बड़ी चुनौती है मौजूदा अफरा-तफरी के माहौल में जीवन बचाने के साथ जीवन को पटरी पर लाने की.
#OperationDost tüm hızıyla devam ediyor
— India in Türkiye (@IndianEmbassyTR) February 10, 2023
🇮🇳Büyükelçisi Dr.ViranderPaul,Hatay,İskenderun Sahra Hastanesinde Hint Ordusu ekibiyle.Depremlerden saatler sonra faaliyete geçirilen hastanede her gün yüzlerce Türk tedavi görüyor.Bu,VasudhaivaKutumbakam’ın dikkat çekici bir göstergesidir https://t.co/y4fOn7yB2V
भूकंप से भारी तबाही के चलते तुर्की और सीरिया पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. यदि दूसरे देश उनकी मदद न करंे तो लोग भूखे,प्यासे और घायल तड़पते मर जाएं. उसपर से भारी बर्फ से भूकंप प्रभावित देशों में बचाव कार्य में लोगों को काम करने में भारी परेशानी आ रही है.
अन्य देशों के साथ भारत भी सीरिया और तुर्की के लोगों को राहत देने के लिए ‘ ऑपरेशन दोस्त’ चला रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद करने का ऐलान किया है. ऐसे में यदि देश वासी भारत सरकार का साथ दें तो इसके माध्यम से सीरिया और तुर्की के भूकंप पीड़ितों तक अधिक से अधिक और सही तरीके से सहायता पहुंचाई जा सकती है.
#OperationDost
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) February 10, 2023
Care, Compassion, Humanity….#IndianArmy #Türkiye pic.twitter.com/lrsghHDXVt
नीति आयोग में रजिस्टर्ड गुरूग्राम की पंजीकृत गैर-सरकारी संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ( GST NO 06AADTD6306M1ZN) की ओर से भी भूकंप पीड़ितों की सहायता की अपील की गई है. इसके लिए संस्था ने अपना बैंक अकाउंट नंबर जारी कर लोगों से अपील की है. संस्था का कहना है कि एकाउंट में आने वाली तमाम राशि एकत्रित कर ड्रॉफ्ट की शक्ल में प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए गुरूग्राम के जिला उपायुक्त को सौंपी जाएगी ताकि आपके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली गाढ़ी कमाई भारत सरकार की सहायता से भूकंप पीड़ितों तक सही तरह पहुंचाई जा सके.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट ने मानवीय संवेदना रखने वाले तमाम देश वासियों से सीरिया और तुर्की के भूकंप पीड़ितों की दिल खोल कर मदद की अपील की है.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट के अकाउंट का बैंक डिटेल इस प्रकार हैः-
DR APJ ABDUL KALAM MEMORIAL TRUST
HDFC BANK
IFSC : HDFC0000583
ACCOUNT NO : 50200053686947