Muslim WorldTOP STORIES

इजराइल ने गाजा में इजराइली बंधकों को मार डाला I Israel kills Israeli hostages in Gaza

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,तेल अवीव

इजरासली सेना हिंसा के नशे में इतनी चूर हो चुकी है कि उसे अपने पराए भी बोध नहीं रहा. हिंसा के इसी जुनून में पड़कर इजरायली सेना ने गाजा मंे तीन इजरायली बंधकों की हत्या कर दी.इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के सैनिकों ने एक मामले में उत्तरी गाजा के शेजैया पड़ोस में तीन इजरायली बंधकों को मार डाला. मामला तूल पकड़ने लगा तो अब उसे गलती बताकर रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है. इजरायल के लोग अपने एक भी निर्देश नागरिक के मारे जाने पर बवाल मचा देते हैं. गाजा मंे हमास-इजरायल युद्ध एक एक ऐसे ही मामले का परिणाम है.

इजरायल सेना के आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिन डैनियल हैगारी ने एक बयान में कहा कि घटना सुबह हुई और सेना इस दुखद घटना के लिए पूरी जिम्मेदारी लेती है. उन्होंने मामले को दबाने की नियत से कहा, यह घटना एक ऐसे क्षेत्र में हुई जहां सैनिकों ने आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों का सामना किया.

यूएन के 153 देशों ने कहा, गाजा में युद्धविराम हो I 153 UN countries call ceasefire in Gaza

उन्होंने आगे कहा,हमारा मानना ​​है कि मारे गए तीन इजरायली या तो हमास के बंधन से किसी तरह भाग निकले थे या हमास के लड़ाकों ने उन्हें छोड़ दिया था. मारे गए तीनों इजरायली नागरिक बंधकांे की उस सूची मंे शामिल हैं जिन्हंे हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर सात अक्टूबर को हमलाकर बंधक बना लिया था. हमास ने 240 लोगों को बंधक बनाया था जिनमंे से आधे युद्धविराम की शर्तों को छोड़ दिया गया. इजरायली सेना उनकी हत्या की सफाई में अब कह रही है कि हम अभी भी इनके बारे में पूरा विवरण नहीं जानते हैं.

सैनिकों द्वारा गोलीबारी के बाद मारे गए बंधकों की पहचान योहान हैम के रूप में की गई, जिसे हमास ने किबुत्ज कफर अजा से बंधक बनाया था. दूसरे समर फौद तलालका को निर अम से बंधक बनाया गया था. हगारी ने कहा कि यह घटना गाजा के पड़ोस में हुई जहां हाल के दिनों में सबसे भीषण लड़ाई चल रही है.

बताया गया कि शेजैया (गाजा सिटी का एक युद्धक्षेत्र पड़ोस) में लड़ाई के दौरान, आईडीएफ (सेना) ने तीन इजरायली बंधकों को दुश्मन समझकर गोलियों की बौछार कर दी. परिणामस्वरूप, सैनिकों ने की गोलीबारी में वे मारे गए. ”इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, घटना से तत्काल सबक सीखे गए, जो क्षेत्र में सभी आईडीएफ सैनिकों को दे दिए गए हैं.

कौन हैं हमास नेता याह्या सिनवार I Who is Yahya Sinwar Hamas leader ?

इधर, तीन इजरायल की मौत से कहीं देश में तूफान न खड़ा हो जाए, इसे दबाने की नियत से बंधकों की मौत को असहनीय त्रासदी बताते हुए इजरायली प्रधानमंत्री ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, इसराइल के पूरे लोगों के साथ, मैं गहरे दुख में अपना सिर झुकाता हूं और अपने तीन प्यारे बेटों के निधन पर शोक मनाता हूं.

पोप फ्रांसिस की अपील, गाजा में नए युद्धविराम की जरूरत,इजरायल ने हमला किया तेज

बता दें कि हमास-इजरायल का युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर एक आश्चर्यजनक हमला किया.इजराइली अधिकारियों का कहना है कि हमास के इस चैंकाने वाले हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए.इसके जवाब में हमास को उखाड़ फेंकने और गाजा में हमास द्वारा अपहृत लगभग 250 बंदियों को मुक्त कराने के नाम पर इजराइली सेना लगातार गाजा पर हमला कर रही है.हमास प्रशासन के अनुसार, इजरायली हमले में कम से कम 18,800 फिलिस्तीनी, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं, मारे गए हैं.