News

मोदी का ‘मुस्लिम विरोधी’ बयान, विदेशों में उठने लगे सवाल

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, बीजेपी नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिम विरोधी बयान का जहां भारत में खुलकर विरोध हो रहा है, विदेशों में भी इसके खिलाफ आवाजें उठले लगी हैं.यहां तक कि अरब देशों को मोदी के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए ललकारा जा रहा है. साथ ही मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की धमकी दी जा रही है.

ALSO READ

क्या आरफा खानम की बात सही है कि मोदी जब परेशान होते हैं, ज्यादा कम्यूनल हो जाते हैं ?

अल-जीरा की नरेंद्र मोदी के ‘मुस्लिम विरोधी’ रिपोर्ट से विदेशों में बिगड़ सकती है छवि

नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान की एक चुनावी सभा में मुस्लिमनों को ‘घुसपैठिया’बताने वाले बयान पर भारत पर आलोचात्मक दृष्टि रखने वाले अरब के न्यूज आउटलेट्स ‘अल-जजीरा’ ने एक लंबी-चैड़ी रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके बाद पाकिस्तान के इंटनेशनल फेम पत्रकार हामिद मीर ने इसे मुददा बनाकर तूल देने की कोशिश की है.

उन्हांेने एक अपने एक खास टीवी कार्यक्रम में मोदी के बयान को लेकर चर्चा की. साथ ही मीर ने एक्स हैंडल पर उसका वीडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें अरब देशों को ललकारते हुए कहा गया है-‘‘कुछ अरब देशों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले में मेडल पहनाए जाते हैं, लेकिन मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए न केवल भारतीय मुसलमानों को घुसपैठिया कहा, बल्कि अरब मूल का होने के कारण उनका अपमान भी किया. अब हमारे अरब भाइयों को फैसला करना है. मोदी को दिया जाने वाला अगला पदक कौन सा है?

हामिद मीर यहीं नहीं रूके उन्हांेने इसके बाद एक और ट्विट किया. उसमें आम लोगों से राय ली गई-‘‘क्या पाकिस्तान को भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे बयानों का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाना चाहिए या इसकी कोई जरूरत नहीं है?

जाहिर सी बात है. हामिद मीर के इस ट्विट के बाद भारत विरोधी टिप्पणी की बाढ़ सी आ गई है, जिसमंे भारत और मोदी को बुरा-भला कहा जा रहा है.हामिद मीर के 8.4 मिलियन फाॅलोवर्स हैं. ऐसे में उनकी यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी और भारत के खिलाफ और रंग दिखा सकती है.