शादियों में डांस करके करोड़ों कमाते हैं शाहरुख, अब क्यों नहीं नाचते ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
एक समय बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कई भारतीय अरबपतियों की शादियों में नाचते-गाते थे. इसके बदले वह रुपये लेता था.हाल ही में शाहरुख को मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड सितारों के साथ देखा गया था. किंग खान ने आमिर और सलमान के साथ मिलकर परफॉर्म किया था.
ALSO RED
IIFA 2024: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बाजी मारी, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता
शाहरुख खान समेत बॉलीवुड सितारे पहुंचे अबू धाबी, शनिवार से IIFA अवॉर्ड्स
उस समय भारतीय मीडिया आनंदबाजार ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अनंत-राधिका की शादी से पहले इस जश्न में भी डांस की लय में कमर हिलाने के लिए शाहरुख ने 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस ली थी.रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शाहरुख संभ्रांत शादियों में परफॉर्म करके करोड़ों रुपये कमाते हैं.
इससे पहले बॉलीवुड किंग ने उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में डांस किया था. वहां उन्हें करीब 4 करोड़ रुपये मिले. 2004-2012 तक शाहरुख ने ऐसी करीब 250 मशहूर हस्तियों की शादी समारोहों में डांस करके करीब 200 करोड़ रुपए कमाए.
2023 में शाहरुख ने एक कैलेंडर में लगातार तीन सुपरहिट फिल्में दीं. इससे पहले उनके परिवार के ऊपर से तूफान गुजर गया. शाहरुख के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था.इस घटना के बाद से शाहरुख ने कई चीजें बदल दी हैं. वह फिल्मों के अलावा सार्वजनिक तौर पर ज्यादा नजर नहीं आते. शादी वाले घर के किसी भी फंक्शन में ऐसा देखने को नहीं मिलता.
हाल ही में एक इवेंट में करण जौहर ने एक्टर से पूछा कि शाहरुख आजकल शादियों में डांस करते क्यों नजर नहीं आते? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ”पहले मेरा दामाद साजा की उम्र का था, अब वह उस उम्र का है जिसे लोग मेरे ससुर के तौर पर समझते हैं.” इसलिए इस उम्र में शादी में डांस करना अच्छा नहीं लगता.